Indian Army : 10 हजार फीट की ऊंचाई पर कड़ी बर्फबारी के बीच से दुश्मनों पर सेना की पैनी नजर !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 30, 2024, 01:01 PM IST

Jammu and Kashmir : पुंछ जिले में 10 हजार फीट ऊपर LoC बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना के जवान खराब मौसम और भारी बर्फबारी के बावजूद देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं. इन इलाकों में पाकिस्तानी बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर मौजूद ये जवान दिन-रात चौकन्ना रहते हैं, ताकि दुश्मन की किसी भी नापाक साजिश को नाकाम किया जा सके.

बता दें कि राजौरी और पुंछ जिले के अलग-अलग बॉर्डर इलाकों में आए दिन पाकिस्तान और उसके आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश करते हैं. इनसे निपटने के लिए इंडियन आर्मी के जवान हर वक्त अलर्ट रहते हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां का दावा हैं कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर (POK) में कई आतंकियों के कई लांचिंग पैड हैं, जीन्हें पाकिस्तानी आर्मी का सपोर्ट मिलता है. और ये आतंकी हर वक्त भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में रहते हैं. लेकिन इंडियन आर्मी के जवान, आतंकियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते.

खराब मौसम में भी डटे जवान

घाटी में पुंछ और दूसरे ऊंचे इलाकों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम खराब है और तापमान माइनस में पहुंच चुका है. लेकिन इसके बावजूद सेना के जवान बॉर्डर पर डटे हुए हैं. कई फीट ऊंची बर्फ में भी सेना के जवान रोजना गश्त करते हैं. और LOC के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हैं.

दुश्मन और आतंकियों की साजिश नाकाम

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान और उसके आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं. लेकिन भारतीय सेना के जवानों की मौजूदगी और कड़ी कार्रवाई आतंकियों के मनसूबों को नाकाम कर देती है. सेना के जवान 24 घंटे निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक का सहारा ले रहे हैं, जिसमें ड्रोन और दूसरे उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

नए साल पर घुसपैठ के लिए तैयारी आतंकी 

वहीं, नए साल की शुरुआत के करीब होने के बावजूद सेना के जवान लगातार मुस्तैद हैं. वे पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश को नाकाम करने के लिए चौकंन्ना हैं. 

गौरतलब है कि घाटी में बर्फबारी के दिनों में POK में मौजूद आतंकी हर वक्त बॉर्डर पर करने की ताक में रहते हैं. भारी-बर्फबारी के सहारे घुसपैठ करने वाले आतंकियों को सेना के ये जवान फौरान कार्रवाई करते हुए, उन्हें ढेर कर देते हैं.