Poonch Raid : पुंछ में कस्टम विभाग का छापा, क्रॉस LoC ट्रेड से जुड़े दस्तावेज जब्त...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 28, 2024, 11:54 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर कस्टम विभाग ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (Line of Control) के आर-पार चक्कां दा बाग की राहें मिलन के तहत साल 2008 से 2016 तक होने वाले Cross LoC ट्रेड से जुड़े एक कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा. यह कार्रवाई अडाई मंडी के निवासी और वर्तमान में अल्ला पीर पुंछ में रहने वाले नियाज अहमद भट्ट के घर और उनके वीटी सुपर मार्केट पर की गई.

एसपी जतिंदर भारद्वाज की देखरेख में कस्टम विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान, कारोबारी नियाज अहमद भट्ट मौके पर नहीं मिले. जांच अधिकारियों को पूछ-ताछ में जानकारी मिली कि वे पिछले 10 दिनों से जम्मू गए हुए हैं. टीम ने व्यापारी के घर और दुकान की तलाशी लेते हुए कुछ दस्तावेजों की भी जांच की.

इस दौरान टीम को पांच डायरियां मिलीं, जिनमें क्रॉस एलओसी ट्रेड से जुड़ी जानकारी दर्ज थी. इन डायरियों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

कस्टम विभाग द्वारा इस छापेमारी को क्रॉस एलओसी ट्रेड से जुड़ी अनियमितताओं की जांच के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अधिकारियों ने बरामद दस्तावेजों का अध्ययन शुरू कर दिया है और व्यापारी को पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जा सकता है.

गौरतलब है कि चक्कां दा बाग की राहें मिलन के तहत वर्ष 2008 से 2016 तक क्रॉस एलओसी ट्रेड संचालित होता था. यह व्यापार भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार शांति और सहयोग बढ़ाने की पहल के रूप में शुरू किया गया था. हालांकि, बाद में इसमें अनियमितताओं और सुरक्षा कारणों के चलते इसे बंद कर दिया गया था.