Flag Meeting : चक्कां दा बाग में भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 10, 2025, 12:51 PM IST

Jammu and Kashmir : लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को पुंछ जिले के चक्कां दा बाग में भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच एक कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग हुई. यह बैठक तकरीबन एक घंटे तक चली और इसका मकसद बॉर्डर पर हो रही गोलीबारी और सीज़फायर उल्लंघनों को लेकर बातचीत करना था.

इस साल चक्कां दा बाग में यह दूसरी कमांडर लेवल की बैठक थी. इससे पहले 21 फरवरी को भी इसी जगह एक बैठक हुई थी. आज हुई बैठक में भारतीय सेना की ओर से 93 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर मुदित महाजन ने हिस्सा लिया. यह बैठक पुंछ के "राहे मिलन" स्थल पर आयोजित की गई.

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने बैठक में पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे सीज़फायर उल्लंघनों पर कड़ी आपत्ति जताई. भारत की तरफ से साफ कहा गया कि सीमा पर शांति बनाए रखना जरूरी है और पाकिस्तान को इन घटनाओं को रोकना चाहिए.

हालांकि, इस बैठक को लेकर अभी तक सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

इस तरह की फ्लैग मीटिंग दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने का एक जरिया होती हैं. पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं जब दोनों देशों ने सीमा पर हो रही घटनाओं को लेकर बातचीत की है. साल 2017 में भी चक्कां दा बाग में एक बटालियन कमांडर स्तर की बैठक हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने संयम बरतने और शांति बनाए रखने पर सहमति जताई थी.