Critical Care Block : पुंछ के जिला अस्पताल में नए क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण शुरू !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 01, 2024, 12:39 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी की ओर एक बड़े क़दम में, 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण का काम शुरू हो गया है. यह ब्लॉक राजा सुखदेव सिंह ज़िला अस्पताल में बनाया जा रहा है. जिसकी नींव पिछली साल पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रखी थी. 

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पुंछ के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं, पुंछ के डिप्टी कमिश्नर विकास कुंदल ने रविवार को राजा सुखदेव सिंह ज़िला अस्पताल का दौरा कर इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का जाएज़ा लिया. उन्होंने अधिकारियों को क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य को तय वक़्त में पूरा करने का ऑर्डर दिया. ताकि इलाक़ाई लोगों को जल्द से जल्द इस सुविधा का फ़ायदा मिल सके. 

बता दें कि यह ब्लॉक लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और इसमें सेहत की एडवांस सुविधाओं के साथ लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी की मशीशें और स्टेट ऑफ दी आर्ट लैब भी मौजूद होगी. इसके निर्माण से ज़िले के लोगों को, ख़ास तौर पर एमरजेंसी के हालात में बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मिल सकेंगी... 

गौरतलब है कि अब तक इलाके के लोगों को इलाज के लिए राजौरी या जम्मू जैसे शहरों में जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. 

अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाने से आम जनता का काफी सुविधा होगी. पुंछ के रहने वाले अशोक पंडित बताते हैं, इलाके के लोगों को इमरजेंसी की स्थिति में जम्मू की ओर रुख करना पड़ता था. जिसमें, वक्त के साथ-साथ ज्यादा पैसा भी खर्च करना पड़ता है. लेकिन पुंछ में ही क्रिटिकल केयर ब्लॉक के बनाए जाने से लोगों को अपने ही जिले में इलाज मिल सकेगा...