Mendhar Accident : मेंढर में पलट गई तेज रफ्तरा टाटा सूमो, 9 लोग घायल!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 10, 2025, 11:35 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर इलाके में गुरूवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. मेंढर सब डिविजन के कौटा इलाके में एक टाटा सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार 9 लोग घायल हो गए, जिनमें 7 महिलाएं हैं.

घटना सुबह उस समय हुई जब टाटा सूमो सवार लोग कहीं जा रहे थे. अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलकर नीचे गिर गई. गाड़ी के पलटते ही उसमें बैठे लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत मेंढर के उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें खास निगरानी में रखा गया है.

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) मेंढर, डॉ. अशफाक ने बताया कि घायलों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है और उन्हें हर जरूरी इलाज मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा, “अभी तक सभी मरीजों की हालत स्थिर है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें बेहतर इलाज मिले.”

वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा ड्राइवर के गाड़ी से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की पूरी जांच की जा रही है.