Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के दीगर हिस्सों की तरह सरहदी जिले पुंछ में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है. गौरतलब है कि यात्रा वैन इस वक्त पुंछ के कलानी पंचायत पहुंच चुकी है. इस मौके पर जिला इन्तेजामिया की तरफ से इस इलाके में मुख्तलिफ प्रोग्राम का इनेकाद किया गया.
वहीं, इन्तेजामिया और अवाम के बीच किसी तरह का फासला न हो इसके लिए सीनियर अफसरान ने पंचायत के मुख्तलिफ गांव से आए लोगों की शिकायतें भी सुनी.
गौरतलब है कि इस मौके पर मकामी लोगों को मरकजी हुकूमत की तरफ से चलाई मुख्तलिफ फलाही स्कीमों की जानकारी दी गई. शनिवार को इस प्रोग्राम में डीडीसी चेयरपर्सन, डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर डेवलपमेंट और दीगर अफसरान भी मौजूद रहे.
वहीं, मकामी लोगों ने प्रोग्राम के आयोजन के लिए जिला इन्तेजामिया का शुक्रिया अदा किया.
जम्मू कश्मीर के दीगर हिस्सों की तरह सरहदी जिले पुंछ में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है. गौरतलब है कि यात्रा वैन इस वक्त कलानी पंचायत पहुंच चुकी है. इस मौके पर जिला इन्तेजामिया की तरफ से इस इलाके में मुख्तलिफ प्रोग्राम का इनेकाद किया गया.
वहीं, इन्तेजामिया और अवाम के बीच किसी तरह का फासला न हो इसके लिए सीनियर अफसरान ने पंचायत के मुख्तलिफ गांव से आए लोगों की शिकायतें भी सुनी.
गौरतलब है कि इस मौके पर मकामी लोगों को मरकजी हुकूमत की तरफ से चलाई मुख्तलिफ फलाही स्कीमों की जानकारी दी गई. शनिवार को इस प्रोग्राम में डीडीसी चेयरपर्सन, डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर डेवलपमेंट और दीगर अफसरान भी मौजूद रहे.
वहीं, मकामी लोगों ने प्रोग्राम के आयोजन के लिए जिला इन्तेजामिया का शुक्रिया अदा किया.