Budgam News : बडगाम में आतंकियों के हमदर्द OWG पर बढ़ी कार्रवाई, पुलिस ने कुर्क की संपत्ति

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 29, 2024, 04:14 PM IST

बडगाम Terror Funding : पिछले काफी दिनों से आतंकवाद के खिलाफ जम्मू कश्मीर में सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है. इसी कड़ी में अब बड़गाम में पुलिस ने बढ़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के हमदर्द ओवरग्राउंट वर्कर (OWG)के घर को अटैच किया है. 

जानकारी के मुताबिक, बडगाम पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ओवरग्राउंट वर्कर मोहम्मद रमज़ान मीर के घर को अटैच किया है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद रमज़ान मीर लश्कर-ए-तैयबा के OGW के तौर पर काम कर रहा था. 

दरअसल इलाके में एक मामले की जांच के दौरान ये बात सामने आई थी कि ये मकान संपत्ति यूएपीए कानून (UAPA)के संदर्भ में टेरर फंडिंग से बनाया गया था जिसका इस्तेमाल आतंकवादियों को शरण देने के लिए भी किया गया था. लेकिन अब बडगाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस संपत्ति को कुर्क कर लिया है.