जम्मू कश्मीर PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले वो यहां एक सार्वजनिक रैली का संबोधन करेंगे और फिर उसके बाद इस दौरे के दौरान, कई विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
आधिकारिक सूत्रों की माने तो सांबा के विजयपुर में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों ही किया जाएगा. इसके अलावा सबसे ऊंचे रेलवे पुल, जो एफिल टॉवर से 95 फीट ऊंचा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा, उसका भी पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं .
सूत्रों ने ये भी बताया है कि पीएम द्वारा उधमपुर जिले में देविका कायाकल्प परियोजना के उद्घाटन की संभावना है. इस दौरान उनके कई अन्य विकास कार्यों का उद्घायन और शिलान्यास करने का भी प्रोग्राम है.
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से जम्मू और कश्मीर में बीजेपी को बल मिलेगा जिससे चुनाव के समय पार्टी और मज़बूती के साथ मैदान में उतरेगी.