PM Modi:श्रीनगर में PM Modi ने किया इलेक्ट्रिक ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 20, 2024, 02:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि  मंगलवार को जम्मू के दौरे पर रहेंगे, जहां उन्होंने 30,500 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

मोदी जी जिन रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किमी) शामिल हैं. उन्होंने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का उद्घाटन किया और श्रीनगर रिंग रोड के चार लेन के चरण-दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

 इसके साथ ही, उन्होंने 3,150 करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला की मौजूदगी से इस ऐतिहासिक क्षण की शोभा बढ़ी. अब्दुल्ला ने इसे जम्मू कश्मीर के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण घोषित किया, जो कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा.