Pariksha pe charcha 2024: छात्रों में परीक्षाओं को लेकर होने वाले तनाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी 2024) कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में श्रीनगर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों ने व्यापक रूप से भाग लिया. पीएम मोदी का 2 करोड़ स्टूडेंट्स और 14 लाख टीचर्स के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज, 29 जनवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम में किया गया. इस दौरान देश भर के छात्र, टीचर्स और पैरेंट्स से सीधा संवाद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा के दौरान हो रहे तनाव, परीक्षा की तैयारी में दबाव, करियर के चुनाव, जैसे विषयों के बारे में छात्रों के सवालों के जवाब दिए. साल 2018 से शुरू हुए और हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित किए जाने वाले LIVE परीक्षा पे चर्चा का इस साल 2024 में 7वां संपादन आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर LIVEदेखा गया. कई छात्रों पीएम मोदी से कई प्रकार के सवाल किए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छात्रों के मन में बचपन से ही उनके परिवारों द्वारा तुलना की भावना घर कर जाती है. "मैं माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे अपने बच्चों की तुलना दूसरों की उपलब्धियों से न करें."
उन्होंने कहा, ''हमें किसी भी तरह के दबाव से निपटने के लिए खुद को ढालना होगा। इच्छाशक्ति से हम दबाव के बावजूद सफलता हासिल कर सकते हैं. हमें दबाव से निपटने की कला को जल्दबाजी में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे लागू करना चाहिए, दबाव को संभालना सिर्फ छात्रों का काम नहीं है, बल्कि इसको आसान बनाने की जिम्मेदारी घर पर शिक्षकों और अभिभावकों पर भी है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छात्रों ने सवाल किया कि वो परीक्षा के दौरान हम प्रेशर कैसे हैंडल करें. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा 'हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए. दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है. किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान सोशल मीडिया पर रील्स देखने के नुकसान भी बताए. पीएम मोदी ने कहा कि आप एक के बाद एक रील्स देखते रहेंगे तो काफी वक्त खराब,और बर्बाद होती है, आपकी नींद खराब होगी, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा, और जो कुछ आपने पढ़ा है वो याद नहीं रहेगा.