जम्मू कश्मीर PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कश्मीर की धरती से गरजेंगे. सूत्रों की माने तो पीएम मोदी अगले महीने यानि मार्च में कश्मीर का दौरा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार वो अनंतनाग में एक सार्वजनिक रैली का संबोधन करेंगे.
यही नहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि उनके इस दौरे के मद्देनज़र पार्टी कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारियों में भी जुट गए हैं. उनका ये दौरा 7 से 15 मार्च के बीच होने की संभावना है.
बता दें कि पीएम मोदी के इस अपकमिंग दौरे को लेकर एक बीजेपी नेता ने बताया है कि बीजेपी की कश्मीर इकाई पीएम मोदी से श्रीनगर में भी एक रैली करने का अनुरोध कर रही है. हालांकि श्रीनगर रैली पर कोई फैसला अबतक नही हुआ है लेकिन पीएम मोदी 7 से लेकर 15 मार्च के बीच कश्मीर की धरती पर कदम रख सकते हैं. इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.
बता दें कि, 20 फरवरी को जम्म में पीएम मोदी ने एक विशाल रैली का संबोधन किया था जिसमें उन्होंने प्रदेश को 32 हज़ार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात दी. ऐसे में अब अगर वाकय वो फिर से जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे तो इतना तो कहा ही जा सकता है कि उनके इस दौरे से आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पार्टी का जोश जरुर हाई हो जाएगा.