जम्मू न्यूज़ PM Modi : फ्रांस और सिंगापुर के बाद श्रीलंका और मॉरीशस में भी भारत का Unified Payments Interface यानी UPI लॉन्च किया गया है. इसका मतलब ये है कि अब श्रीलंका और मॉरीशस में जो लोग घूमने जा रहें हैं तो वो यूपीआई से आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद श्रीलंका और मॉरीशस में भारत UPI का शुभारंभ किया है.
इस दौरान पीएम मोदी के साथ श्रीलंका के प्रेज़िडेंट रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'भारत में डिजिटल भुगतान से एक क्रांतिकारी बदलाव आया है. हमारे यहां छोटे छोटे गांव में छोटे से छोटा व्यापारी भी डिजिटल पेमेंट्स कर रहा है, इसमें सुविधा के साथ साथ स्पीड भी है.'
आगे पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे यकीन है कि श्रीलंका और मॉरीशस के यूपीआई प्रणाली से जोड़ने से दोनों देशों को भी फायदा मिलेगा. आगे उन्होंन कहा कि, एशिया में नेपाल, भूटान, सिंगापुर और यूएई के बाद अब मॉरीशस से RuPAY कार्ड की अफ्रीका में शुरुआत हो रही है. इससे भारत से मॉरीशस आने जाने वालों को काफी सुविधा रहेगी.'
अपने संबोधन में आगे पीएम मोदी ने कहा कि, 'पिछले 10 साल में हर संकट की घड़ी में भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ खड़ा रहा है. चाहे आपदा प्राकृतिक हो, या हेल्थ संबंधी हो, अर्थव्यवस्था हो या इंटरनेशनल लेवर पर साथ देने की बात हो. भारत हमेशा आगे रहा है और रहेगा.'
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले फ्रांस, सिंगापुर में UPI शुरू किया गया था. और अब श्रीलंका, मॉरीशस में इसकी शुरुआत की गई है. साथ ही, एक महीने पहले ही पहली बार भारत ने यूएई को रुपए में भुगतान किया.