जम्मू-कश्मीर PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 20 फरवरी को होने वाला जम्मू दौरा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उनके इस दौरे को लेकर लगातार कोई न कोई खबर सामने आ ही रही है. ऐसी खबरी सामने आ चुकी हैं अपने इस दौरे में पीएम मोदी, जनसंबोधन के साथ-साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसी कड़ी में अब खबर ये सामने आई है कि जम्मू पहुंचकर पीएम मोदी वहां 3,161 करोड़ की सौगात देगें और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
बता दें कि, जम्मू कश्मीर में लोकसभा की 5 सीटें हैं, इनमें से 2 सीटों पर ही बीजेपी काबिज़ है. इस वक्त बीजेपी के पास दो सीटें जम्मू-पूंछ और उधमपुर-कठुआ हैं. ऐसे में अपने दौरे से वो अपनी पार्टी के इस आंकड़े को बढ़ाने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव का ज़ोरदार बिगुल बजाएंगे.
वहीं, पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के एमए स्टेडियम में एक रैली का संबोधित करेंगे, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है. जानकारी मिली है कि, अपने इसी जनसंबोधन के दौरान, पीएम मोदी प्रदेश को 3,161 की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.
इसके साथ ही, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से युवाओं से बात करके उन्हें नियुक्ति पत्र भी बांटेगे.
पीएम मोदी महत्वाकांक्षी जम्मू-श्रीनगर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे जो बनिहाल शहर से 48.5 किलोमीटर आगे की Symbolic यात्रा करेगी.
इसके अलावा, पीएम सांबा जिले के विजयपुर शहर में एम्स, रियासी जिले में सबसे ऊंचा रेलवे पुल, देविका कायाकल्प परियोजना, शाहपुर कंडी परियोजना, आईआईएम जम्मू, जम्मू और कश्मीर दोनों डिवीजनों में कई प्रमुख सड़कों और परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में 124 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें 2210 कनाल को कवर करने वाले नौ औद्योगिक एस्टेट, 62 सड़क परियोजनाओं और 42 पुलों का निर्माण और उन्नयन, घाटी के अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा, शोपियां और पुलवामा जिलों में नौ जगहों पर कश्मीरी प्रवासियों के लिए 2816 फ्लैट, ट्रांसपोर्ट नगर की अपग्रेडिंग शामिल है.
वहीं, उद्घाटन की जाने वाली कुल 85 प्रोजक्ट्स में गांदरबल और कुपवाड़ा में कश्मीरी प्रवासियों के लिए 224 फ्लैटों का ट्रांजिट आवास, 4 जगहों पर डिग्री कॉलेज भवनों का बुनियादी ढांचा, कठुआ में ड्रग परीक्षण प्रयोगशाला, ग्रिड स्टेशन, रिसीविंग स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाएं शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर दोनों डिवीजनों में, 12 सड़क परियोजनाएं और तीन पुल, नरवाल फल मंडी का आधुनिकीकरण, सांबा में पांच सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र और श्रीनगर शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं.
आपको बता दें कि, पिछली बार पीएम मोदी ने साल 2022 में सांबा में एक जनसभा का संबोधन किया था. और अब पूरे 2 साल के बाद वो जम्मू में जनता के बीच जाएंगे. ऐसे में उनकी इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी भी तैयारियों में जुट गई है साथ ही जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है.