Jammu and Kashmir : देश के प्रधानमंत्री 19 अप्रैल को श्री माता वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा से श्रीनगर तक के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि देश भर के अलग-अलग शहरों से रेल के जरिए कश्मीर घाटी पहुंचने का सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है.
19 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधमपुर के एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे. उसके बाद वह हेलीकॉप्टर के जरिए विश्व के सबसे उंचे रेलवे पुल पर जाएंगे.
PM मोदी के इस दौरे के वक्त, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी यहां मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ उधमपुर के सांसद डॉ जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री कटरा जाएंगे जहां पर रेलवे स्टेशन से कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से आने वाले वक्त में देशभर के अलग-अलग शहरों से लोग सीधा कश्मीर घाटी पहुंच पाएंगे और इससे कश्मीर में टूरिज्म को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा.