PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' का ऐलान, 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट पावर मुफ्त

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 13, 2024, 02:05 PM IST

सूर्य घर योजना : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने मंगलवार को 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' का ऐलान किया है. इसके तहत 1 करोड़ घरों पर रुफ टॉप सोलर सिस्टम लगाया जाएगा जिसके जरिए हर महीने 300 यूनिट तक इन घरों में मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी. 

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने ये ऐलान किया है. एक के बाद एक पीएम मोदी ने तीन ट्वीट्स किए और इस परियोजना के बारे में बताया. पहले ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि, 'सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरु कर रहें हैं. 75,000 करोड़ रूपये से ज्यादा के निवेश वाली इस स्किम का उद्देश्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है.'
 

इसके बाद आगे के ट्वीट में पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'जमीनी स्तर पर रुफटॉप सोलर सिस्टम्स को पॉपुलर बनाने से लेकर प्रमोट करने के लिए शहरी निकायों और पंचायतों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. साथ ही, इस स्किम के जरिए लोगों को अपनी आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. बिजली बिल में कमी आएगी और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.' 

आगे प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए लोगों सो अपील की. उन्होंने कहा, 'सभी आवासीय उपभोक्ताओं और विशेषकर युवाओं से आग्रह है कि वो 'pmsuryaghar.gov.in’ पर अप्लाई करके पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें.' 

आपको बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम मोदी ने इस सूर्य योजना के लॉन्च की बात कही थी. इसके बाद 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करन के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी रूफटॉप सोलर और मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया था और बताया था कि इस योजना के जरिए 1 करोड़ घरों को हर महीनें 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. साथ ही ये भी बताया था कि इससे उन एक करोड़ परिवारों को सालाना 15 से 18 करोड़ की बचत होगी और वो सरप्लस पॉवर बिजली वितरण कंपनियों को बेच पाएंगे. 

और अब पीएम मोदी ने एक बार फिर से सूर्य घर - मुफ्त बिजली योजना के लॉन्चिंग का ऐलान करके हर तरफ खलबली ज़रुर मचा दी है.