Jammu and Kashmir: क्लाइमेट चेंज और एयर पॉल्यूशन के खतरों को कम करने के मकसद से जम्मू-कश्मीर का फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सक्रिय तौर पर काम कर रहा है. दरअसल, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने शनिवार को डोडा में नेशनल हाईवे पर प्लांटेशन मुहिम शुरू की.
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेट के सहयोग से NH-244 पर बटोट-किश्तवाड़ के बीच अलग-अलग किस्म के 5000 से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे.
बता दें कि आम लोगों की आसानी के लिए हाल ही में 110 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को तैयार किया गया है. वहीं, इस मुहिम की शुरूआत खेलानी से हुई है. चिनाब सर्किल के कंजर्वेटर जितेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक बटोट - किश्तवाड़ स्ट्रेच के अलावा डोडा-भदरवा , भदरवा -पठानकोट और बटोट- बनिहाल रोड पर भी पेड़ लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ये प्लांटेशन ड्राइव, ग्रीन हाईवे मुहिम का हिस्सा है.