श्रीनगर से लगभग 88 किमी दूरी पर यह प्लेस मौजूद है. दूर-दूर तक पहाड़ और जंगली फूलों से हरा भरा ये प्लेस आपको एक अलग ही सुकून देगा. शहर के शोर और भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी से दूर यहां आप पक्षियों के चहकने और नदियों की आवाज़ के साथ गुनगुनाती ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है.
अगर आप नेचर लवर हैं तो यक़ीनन यह जगह आपके लिए ही है. डक्सुम कश्मीर का एक छिपा हुआ खज़ाना है. यह खज़ाना श्रीनगर से 85 किलोमीटर की दूरी पर है. ये बेपनाह खूबसूरत जगह समुद्र से 2,348 मीटर की ऊँचाई पर मौजूद है. सर्दियों में ये घाटी बर्फ से ढँक जाती है और गर्मियों में हरियाली से लहराती है. ये घाटी ट्रेकिंग के लिए भी परफेक्ट है. डक्सुम को एक अच्छा पिकनिक स्पॉट के तौर पर भी जाना जाता है. यहां पाई जाने वाली ट्राउट फिश अपने लज़ीज़ ज़ायका के लिए मशहूर है.
वारवां वैली को सॉल्ट रूट से भी जाना जाता है. पहाड़ों के बीच ये गाँव बेहद ख़ूबसूरत है. यहाँ आकर आपको लगेगा कि यहाँ के लोगों को बाहर की दुनिया से कोई मतलब ही नहीं है. वो अपनी ही जिंदगी में बेहद खुश है. खश हो भी क्यो ना वैली के सफेद झरने, नीले बादल, ठंडी-ठंड़ी हवाएं और लंबे-लंबे हरे भरे पेड़ आपको भी वहां बसने पर मजबूर कर देंगे.
कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में मौजूद करनाह एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. इस वैली में मौजूद कई छोटे-छोटे गांव करनाह वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. यहा की हिस्ट्री इस जगह को दिलचस्प बनाती है, कहा जाता है कि कई हारे हुए राजाओं ने इस गांव को छिपने के लिए महफूज़ जगह की तरह इस्तेमाल किया था. ये डेस्टिनेशन LOC के पास मौजूद है.
वेरीनाग कश्मीर के ज़िले अनंतनाग में मौजूद है. वेरीनाग को कश्मीर घाटी के मुग़लिया बाग़ों में से एक बाग़ माना जाता है. अनंतनाग से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर वेरीनाग में एक झरना भी है. इस झरने को खास इसका रंग बनाता है जो कि गहरे नीले रंग का होता है. यहां हर साल कई लोग इस एतिहासिक जगह पर घूमने आते हैं.
जम्मू-कश्मीर की एक और खूबसूरत जगह कोकेरनाग भी है. यह इलाका बर्फीली पहाड़ों और छोटे-छोटे तालाबों से भरा हुआ है.अगर आप कुदरती नज़ारे के शौकीन है तो ये स्पॉट आपके लिए परफेक्ट है. यहां घूमने का सबसे अच्छा वक़्त जुलाई से अक्टूबर के बीच का है. इन दिनों यहां की ख़ूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.