जम्मू-कश्मीर में असेंबली इलेक्शन के दूसरे फेज़ में कल 26 सीटों पर 57.03 फीसदी वोटिंग हुई. पहले फेज की ही तरह दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग का पैटर्न जारी रहा...

Written By Vipul Pal Last Updated: Sep 26, 2024, 07:42 PM IST
1/6

विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज़ में रियासी जिले का वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा. जहां, 74.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

2/6

घाटी के पुंछ जिले में लोगों ने जमकर वोटिंग की. रियासी के बाद, पुंछ असेंबली क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग फीसद 73.80 दर्ज किया गया...

3/6

दूसरे फेज़ में राजौरी जिले का मतदान तीसरे नंबर पर रहा. जहां, 70.95 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया. 

4/6

विधानसभा चुनाव में बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान, बडगाम जिले में 62.98 % मतदान दर्ज किया गया.

5/6

बता दें कि गांदरबल जिले के मतदाताओं ने दूसरे चरण के वोट में, तकरीबन 62.51 फीसदी वोट किया.   

6/6

वहीं, जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर क्षेत्र में बदस्तूर बेहद कम वोटिंग दर्ज की गई. जहां, सिर्फ 27.62 फीसदी वोटर्स ने वोट डाला...