Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तेज़ हो रहे प्रचार के बीच, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक बड़ी रैली की. रैली के दौरान, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (PC) प्रमुख सज्जाद लोन ने FIR और पुलिस वेरिफिकेशन कल्चर के खात्मे का वादा किया.
सज्जाद लोन कहते हैं कि "घाटी के नौजवानों को नुकशान पहुंचा रहे, FIR और पुलिस वेरिफिकेशन कल्चर को मैं समाप्त करना चाहता हूं." "हमारे नौजवानों को शांति से रहना चाहिए. सरकार उन्हें शांतिपूर्ण जीवन जीने दे."
बारामूला के बांदीपोरा में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए, सज्जा कहते हैं कि ‘मैंने जेल देखी हैं, यातनाएं झेली हैं. मेरी ताकत आप लोग हैं’.
गौरतलब है, J&K अपनी पार्टी ने भी सज्जाद लोन को समर्थन करने का वादा किया है. शुक्रवार को हुई पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की रैली में अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष उस्मान मजीद भी मौजूद रहे.
वहीं, बांदीपोरा में आयोजित इस रैली में पहुंची लोगों की भीड़ देखकर सज्जाद लोन ने कहा कि "चुनावी रैली में लोगों का ऐसा समर्थन, हमारी पार्टी के सदस्यों की लगन और कड़ी मेहनत के साथ-साथ हमारे विजन में विश्वास का प्रमाण है."