Dirty Drinking Water: कुलगाम के इस गांव के लोग गंदा पानी पीने को हैं मजबूर, जिला इंतेजामिया से लगाई गुहार...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 08, 2023, 08:20 PM IST

Jammu and Kashmir: कुलगाम जिले के दमहाल हाजीपोरा के लोग पिछले दो माह से काफ़ी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि वो बीते दो माह से गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं. गांव में बच्चों और बुजुर्गों समेत दर्जनों लोग बीमारी की जद में आ चुके हैं.

गौरतलब है कि इस इलाके में तकरीबन 1500 से ज्यादा परिवार हैं. मकामी लोगों का कहना है कि जहां से गांव में पानी की सप्लाई शुरू होती है, वहां एक पुल बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से नदी का पानी गंदा हो जाता है.

आपको बता दें कि मकामी लोगों का कहना है कि कई बार मुताल्लिका मेहकमे को इस परेशानी के बारे में बताया जा चुका है. लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. 

वहीं, मकामी लोगों ने एलजी इंतेजामिया और कुलगाम इंतेजामिया से अपील की है कि मकामी लोगों को साफ पानी मुहय्या कराया जाए. साथ ही मेहकमे की जानिब से जल्द अज़ जल्द मसले के हल की बात कही गई है.

कुलगाम जिले के दमहाल हाजीपोरा के लोग पिछले दो माह से काफ़ी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि वो बीते दो माह से गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं. गांव में बच्चों और बुजुर्गों समेत दर्जनों लोग बीमारी की जद में आ चुके हैं.

गौरतलब है कि इस इलाके में तकरीबन 1500 से ज्यादा परिवार हैं. मकामी लोगों का कहना है कि जहां से गांव में पानी की सप्लाई शुरू होती है, वहां एक पुल बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से नदी का पानी गंदा हो जाता है.

आपको बता दें कि मकामी लोगों का कहना है कि कई बार मुताल्लिका मेहकमे को इस परेशानी के बारे में बताया जा चुका है. लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. 

वहीं, मकामी लोगों ने एलजी इंतेजामिया और कुलगाम इंतेजामिया से अपील की है कि मकामी लोगों को साफ पानी मुहय्या कराया जाए. साथ ही मेहकमे की जानिब से जल्द अज़ जल्द मसले के हल की बात कही गई है.