Jammu-Kasmir: इस गांव के लोगो के पास नहीं है पीने का पानी, गांव में बुनियादी सुविधाओं का है अभाव

Written By Last Updated: Feb 15, 2024, 02:42 PM IST

Jammu-Kasmir:  शोपियां जिले के वाडीपोडा गांव के निवासी गंभीर तकलीफे से गुजर रहे है. क्योंकि मूलभूत सुविधाएं गांव वासियों को मिल नही पा रहा है. जिस वजह से रोजमरा के जिंदगी में कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें सैकड़ों परिवारों के घर में न पीने का पानी है न ही सुरक्षित बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. 

गांव वासी है गंदा पानी पिने को मजबूर

गांव के लोगो को दूषित जल स्रोतों पर भरोसा करने के लिए मजबूर किया जाता है, जिससे गंभीर बिमारी पैदा होती है, स्वच्छ पानी की पूर्ति नही हो पाती है. 

इसके अलावा, गांव झूलते बिजली के तारों से हर वक्त जान का खतरा बना रहता है. जिससे गांव वालों को अपनी सुरक्षा को लगातार खतरा बना हुआ है. बिजली के बुनियादी ढांचे की खतरनाक स्थिति संभावित दुर्घटनाओं और बिजली के झटके के बारे में चिंता पैदा करती है. जिससे पहले से ही संकटग्रस्त समुदाय की परेशानियां और बढ़ जाती हैं. वहीं, इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि कई सालों से परियोजनाओं का डीपीआर बन चुका है, लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक किसी भी परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका है.