Ramadan Last Ashra : पुलवामा में रमज़ान का आख़िरी अशरा शुरू, मस्जिदों में एतकाफ़ पर बैठे लोग...

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 01, 2024, 03:44 PM IST

Jammu and Kashmir : मुकद्दस रमज़ान का दूसरा अशरा मुकम्मल हो गया है और अब तीसरा अशरा शुरू हो चुका है . तीसरा अशरा शुरू होते ही मुसलमान आपने आसपास की मस्जिदों में एत्तकाफ पर बैठ गए हैं. 

माहे रमज़ान के मुबारक महीने के आखिरी अशरे में एतकाफ में बैठने की बड़ी फज़ीलत है . पुलवामा की केंद्रीय जामा मस्जिद हनफिया पेटीपोरा में भी अलग-अलग ज़िलों से आए तक़रीबन 30 लोग एतिकाफ में बैठ गए हैं . एतकाफ में बैठने वालों के लिए मस्जिद में ख़ास इंतेज़ाम किए गए हैं . 

गौरतलब है कि एतकाफ का एहतेमाम ख़ास तौर पर रमज़ान के आख़िरी अशरे यानी 20 रमज़ान की मग़रिब से शुरू होता है और ईद का चांद देखकर ख़त्म होता है . 

बता दें कि मस्जिद के अंदर इतकाफ में बैठने वाले लोग दिन और रात मस्जिद में इबादत करेंगे और अल्लाह से दुआएं मांगेंगे . 
वहीं, औकफ़ कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद शाबान ने बताया कि हर साल तक़रीब 50 से 100 लोग यहां एतकाफ़ में बैठते हैं . उन्होंने बताया कि इस लोगों के लिए सेहरी और इफ्तार का इंतेज़ाम कमेटी की ओर से ही किया जाएगा . (Copy - Adeeb Ahmed)