Samba news: सांबा में लोगो ने की वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट शुरु करने की मांग

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 19, 2024, 07:28 PM IST

सांबा कस्बा  के बसंतर दरिया किनारे जल शक्ति विभाग सांबा द्वारा पांच से सात साल पहले विभाग वॉटर  फिल्ट्रेशन प्लांट स्थापित किया गया था. ये वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगाने का मकसद सांबा कस्बा के  लोगो को स्वच्छ जल  उपलब्ध कराना था .मगर जिले में लोगों की शिकायत यह है कि ये वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट  स्थापित तो कर दिया गया है मगर अभी तक शुरू नही किया गया है. जिसके कारण गर्मियों में आए दिन लगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है.

इसे में स्थानीय लोगो का कहना है कि  अगर ये वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट शुरु हो जाता तो सांबा कस्बा के 30 से 40 हज़ार घरों को पानी की समस्या खत्म हो जाएगी.स्थानीय लोगो ने यह भी कहा है की विभाग की अनदेखी के कारण सांबा कस्बे के वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट की अब हालत बेहद खस्ता होगई है.लोगो ने मांग की है की जल्द इस वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट को शुरू किया जाए ताकि लोगो को आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत न झेलनी पड़े और लोगो को राहत मिल सके.