Bandipore Hopital : बीते 8 साल से अधूरी पड़ी सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग, बांदीपोरा की जनता परेशान...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 25, 2024, 05:07 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुडजहागीर गांव के लोगों ने रविवार को सरकारी अस्पताल की अधूरी पड़ी बिल्डिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि इलाके के लोग अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों से नाराज़ हैं. 

गुडजहागीर गांव के लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि अफसरान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि, वे इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों पर निर्भर हैं. जिसके लिए तकरीबन 25 किमी से ज़्यादा का सफर तय करना पड़ता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

वहीं, हाजिन के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. इदरीस अहमद का कहना है कि वे पहले भी कंस्ट्रक्शन एजेंसी के समक्ष इस मुद्दे को उठा चुके हैं. लेकिन, कंस्ट्रक्शन एजेंसी पैसे की कमी का हवाला दे रही हैं. 

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेशान इलाके की जनता ने LG मनोज सिन्हा और जिला प्रशासन से इस मामले में दखल देने और उनकी शिकायतों को जल्द से जल्द हल करने की अपील की.