Jammu-Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj sinha) ने बृहस्पतिवार को पेंशनर्स को पेंशन दी. जिसके लिए वे जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक पेंशनर सम्मेलन में भी पहुंचे. जहां LG सिन्हा ने सभी पेंशनर्स (Pensioner) को पेंशन कन्फर्मेशन लेटर प्रदान करते हुए, पेंशन का वादा किया.
इसके अलावा, LG सिन्हा ने इस सम्मेलन में विकलांगों को स्कूटी वितरित कीं. पेंशनर्स सम्मेलन में LG सिन्हा ने संबंधित विभागों को पेंशन की औपचारिकताओं में सुधार करने पर तारीफ की. गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में जम्मू के 77000 लोगों को पेंशन दी जा रही है. जिसमें प्रत्येक को हजार रुपये प्रति माह वितरित किए जाते हैं.
18 साल की विधवा की पेंशन
LG मनोज सिन्हा ने कन्वेंशन सेंटर में मौजूद लोगों को संबोधित किया. LG सिन्हा बोले कि देश में जम्मू कश्मीर ही केवल ऐसा राज्य है जहां 18 साल की उम्र से ऊपर की विधवा को पेंशन दी जा रही है. उपराज्यपाल बोले कि, राज्य में पेंशन के पात्र हर एक व्यक्ति को पेंशन दी जाएगी.