श्रीनगर Mehbooba Mufti : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला किया है और कहा है कि अपने आलोचकों को परेशान करने के लिए सरकार अब पासपोर्ट को हथियार बना रही है.
दरअसल, पीडीपी प्रमुख ने ये बात सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए कही है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आतिश तासीर, अशोक स्वैन और अब निताशा कौल. जिस कष्टदायक अनुभव से उसे गुजरना पड़ा, उसके लिए निताशा के साथ एकजुटता से खड़े रहें क्योंकि वो उनकी घृणित विभाजनकारी विचारधारा से सहमत नहीं है.'
बता दें कि महबूबा मुफ्ती का ये ट्वीट मशहूर एजुकेशनिस्ट निताशा कौल के उस ट्वीट के जवाब में आया जिसमें उन्होंने भारत सरकार पर दावे के साथ ये आरोप लगाया कि जब कर्नाटक सरकार द्वारा उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिए जाने के बाद वो बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरीं तो उन्हें वहां प्रवेश की अनुमति नही दी गई.
अब निताशा के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए महबूबा ने बीजेपी पर हमला किया. सरकार को घेरते हुए पीडीपी प्रमुख ने ये आरोप लगाया है कि वो अपनी नीतियों की आलोचना करने वालों की आवाज़ दबाने की कोशिश करती है. और इसलिए ओसीआई कार्ड रद्द करने के साथ साथ उनकी यात्राओं पर भी प्रतिबंध लगा रही है.