Jammu and Kashmir : सांबा जिले के विजयपुर में पीडीपी पार्टी के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर हरमेश सिंह सलाथिया ने पीडीपी का साथ छोड़ नेशनल कांन्फ्रेंस का दामन थामा लिया है. गौरतलब है कि नेशनल कांन्फ्रेस पार्टी ने रविवार को विजयपुर विधानसभा इलाके में एक प्रोग्राम का एहतेमाम किया था .
इस प्रोग्राम के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी अजय सडोत्रा, जावेद राणा, डिस्ट्रिकट प्रधान सौदागर गुप्ता मोहिन्द्र सिंह समेत पार्टी के बड़े ओहदेदार मौजूद रहे .
हरमेश सिंह सलाथिया ने कहा कि पीडीपी पार्टी में पिछले दो सालों से उनके मतभेद के कारण पार्टी के साथ नाराजगी चल रही थी. उनका कहना है कि पार्टी में कुछ चुनिंदा लोगों की ही सुनी जाती है. उन्होंने कहा हमें वहां पर कोई समान नहीं दिया जा रहा था. हमे लगा भाजपा से कोई मुकाबला कर सकता है वो नैशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ही कर सकती है.
वहीं, नैशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रोविंस के जनरल सेक्रेटरी अजय सड़ोत्रा ने कहा आज नेका में पीडीपी पार्टी से हरमेश सिंह सलाथिया ने घर वापसी की है . जम्मू कश्मीर में नेका की स्थिति मजबूत है. उन्होंने कहा PAGD में कोई दरार नहीं आयेगी . फारूक अब्दुल्ला का बयान है की ये लोकसभा के चुनाव है विधानसभा चुनाव में PAGD गठबंधन में चुनाव लडेगी .