Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव नज़दीक हैं . ऐसे में घाटी की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गई हैं .
चुनाव से पहले, घाटी के सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रही हैं. ताकि आम जनता से संपर्क साध सकें.
ऐसे में , पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने शोपियां में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. पार्टी के जिलाध्यक्ष एजाज़ मीर ने ज़ौनापोरा में हुई इस बैठक की अध्यक्षता की.
कार्यकर्ताओं की इस बैठक में पार्टी के सीनियर लीडरान भी मौजूद रहे. जिनमें पूर्व प्रदेश सचिव GH मोहिद्दीन वाची, जैनापोरा के जोनल अध्यक्ष पीर नजीर अहमद, जिला सचिव और DDC मेंमब मुजफ्फर जान और जिला कॉर्डिनेटर मोहसिन कय्यूम आदि शामिल रहे.
इस बैठक ने पार्टी के भीतर एकता और सहयोग को बढ़ावा देने, व्यावहारिक चर्चा के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया. इस पूरे आयोजन में कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्यकरने और पार्टी के नेतृत्व को मजबूत बनाने की बात कही गई .
इसके अलावा, पार्टी जल्द ही वाची निर्वाचन क्षेत्र में भी एक ऑउटरीच अभियान शुरू करेने वाली है...