Jammu and Kashmir: एक भयंकर आग दुर्घटना में, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन कस्बे के खंबियार गांव में बीती रात एक घर में आग लग गई. जिसमें एक 26 वर्षीय एक नौजवान की जान चली गई.
सूत्रों के मुताबिक, बीती रात खंबियार गांव के दिवंगत मोहम्मद रमजान डार के घर में आग लगी. जहां, घर के भीतर उनका बेटा पहली मंजिल पर सो रहा था. हालांकि, आग की जानकारी मिलते ही लोगों ने फायर डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया था. लेकिन पुलिस दल की कोशिशों के बावजूद 26 वर्षीय आदिल को बचाया नहीं जा सका और आग की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.
वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की संभावित वजह बिजली के कंबल में शॉर्ट सर्किट हो सकता है. हालांकि, मृतक का शरीर पूरी तरह से जल कर क्षतिग्रस्त हो गया था.
उन्होंने बताया कि, पुलिस अधिकारियों ने मृतक के डीएनए सैंपलिग के लिए उसके शव को बारामूला के जीएमसी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है.
बता दें कि अधिकारी ने मृतक की पहचान आदिल रमज़ान डार पुत्र मोहम्मद रमज़ान डार के रूप में की. गौरतलब है कि हाल ही में उसकी सगाई हुई थी, जो इस दुर्घटना को और भी ज्यादा दुखद बनाता है.
इस बीच, इस भीषण आग की चपेट में आकर ये रिहायशी मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. हालांकि, पुलिस ने इस मामला की जांच के लिए केस दर्ज कर लिया है.