Para Archery Champion: जम्मू-कश्मीर की बेटी ने जीता गोल्ड, प्रधानमंत्री ने की मुलाकात...

Written By Last Updated: Nov 02, 2023, 12:23 PM IST

Jammu and Kashmir News: एशियाई पैरा गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया है. इसी में जम्मू-कश्मीर की बेटी ने एशियाई पैरा गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीतकर अपना परचम लहरा दिया है. शीतल देवी ने एशियन पैरा गेम्स 2023 में तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शीतल देवी से मुलाकत की. 

राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने किया ट्वीट

PM मोदी ने शीतल देवी को न केवल पदक जीतने की बधाई दी बल्कि उन्होंने जम्मू की इस बेटी को आशीर्वाद भी दिया. PMO में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह (Dr Jitendra Singh) ने ट्विटर या एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी और शीतल देवी की तस्वीर साझां करते हुए एक पोस्ट की. 

 

 

राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह (Dr Jitendra Singh) ने ट्विटर पर लिखे अपने पोस्ट में कहा, "धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), जो आपने जम्मू और कश्मीर की बेटी शीतल देवी को प्रोत्साहित किया और अपना आशीर्वाद दिया. धन्यवाद आपके दयालु शब्दों के लिए."