Panthers Party : बीजेपी में शामिल हुए पैंथर्स पार्टी के पूर्व विधायक रफीक शाह, 2024 चुनाव में मिलेगा ये फायदा !

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 24, 2024, 01:06 PM IST

जम्मू कश्मीर Panther Party : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हर पार्टी अपना कुनबा मज़बूत करने में जुट गई है. ऐसे में बीजेपी भी अपने कुनबे का विस्तार करते हुए पैंथर्स पार्टी के पूर्व विधायक सैयद रफीक शाह का पार्टी (BJP)में इस्तकबाल किया जा रहा है. 

बीजेपी के एक वरिष्ट नेता ने नाम न बताने की शर्त पर इस बात की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि, 24 फरवरी 2024 शनिवार को सैयद रफीक शाह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना की मौजदूगी में उनका बीजेपी में इस्तकबाल किया जाएगा. 

बता दें कि, रफीक जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित त्रेहगाम गांव के पहाड़ी नेता हैं जिन्होंने साल 2019 में पैंथर्स पार्टी छोड़ने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)का हाथ थामा था. 

जहां तक बात है शाह के राजनीतिक सफर की, तो जब शाह पैंथर्स पार्टी से जुड़े थे तो उस वक्त उन्हें तत्कालीन विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया था. इसके बाद में वो 27 मार्च, 2019 में जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जुड़ गए. लेकिन  24 फरवरी से वो बीजेपी की साथ हो जाएंगे. 

बता दें कि, 2024 के आम चुनाव से पहले बीजेपी को जीत दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी तोड़ कोशिशों में जुटे हैं. ऐसे में नए लोगों के पार्टी के साथ जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. और अगर ऐसा ही चलता रहा तो बीजेपी के इस कदम से मुस्तक़बिल में पार्टी का कुनबा बढ़ेगा जिससे 2024 के चुनाव के पहले पार्टी को काफी फायदा मिल सकता है.