J&K Panthers Party : पैंथर्स पार्टी ने फूंका Election Commission का पुतला, चुनाव चिन्ह को लेकर बवाल !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 23, 2024, 05:54 PM IST

Jammu and Kashmir : शुक्रवार को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी खुश है. वहीं, पैंथर्स पार्टी ने इलेक्शन कमीशन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है . पैंथर्स पार्टी के नेता अपने चुनाव चिन्ह को लेकर क्रुध हैं. जिसको लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे है. 

बता दें कि देश में जल्दी ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पहले फेज़ की सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली पार्टियों को चिनाव चिन्ह दिए जा रहे हैं. ऐसे में चुनाव लड़ने वाले दलों को चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह दिए जा रहे हैं. 

ऐसे में, शनिवार को उधमपुर में हर्षदेव सिंह की देखरेख में पैंथर्स पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इलेक्शन कमीशन के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन किया . प्रदर्शनकारियों ने इलेक्शन कमीशन का पुतला भी फूंका . 

वहीं, हर्षदेव सिंह का इल्जाम है कि बीजेपी के इशारे में पैंथर्स पार्टी का चुनाव चिह्न फ्रीज किया गया है . उन्होंने कहा कि पैंथर्स पार्टी इन दबाव से झुकने वाली नहीं है .