जम्मू कश्मीर Pakistan : पाकिस्तान की तरफ से एक बारफिर सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से जम्मू जिले के आरएस पुरा इलाके में अकारण फायरिंग की गई है.
जानकारी के मुताबिक, 14 फरवरी की शाम को आरएलस पुरा इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर पर AMK पोस्ट के पास पाकिस्तानी की तरफ से बेवजह ही गोलीबारी शुरु कर दी गई. पहले तो बीएसफ ने कुछ देर तक पाक की इस हरकत का कोई जवाब नही दिया. लेकिन फिर कुछ देर बाद, बीएसएफ जवानों ने पाक की इस नापाक हरकत का तगड़ा जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए बैक फायरिंग शुरु की.
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक, पाक रेंजर्स की ओर से बिना कारण के ये फायरिंग करीब आधे घंटे तक चली. उन्होंने बताया कि, 14 फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे, पाक रेंजर्स ने आरएस पुरा इलाके में अकारण फायरिंग की जिसका सुरक्षाबलं ने तगड़ा जवाब दिया. उन्होंने बताया कि, शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर फायरिंग बंद हुई. उन्होंने बताया कि सेना यहां हाई अलर्ट पर है.
आपको बता दें कि, 9 नवंबर, 2023 को सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास रामगढ़ सेक्टर में "पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा अकारण गोलीबारी में एक बीएसएफ हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी. और अब एक बार फिर से पाक रेंजर्स ने सीज़ फायर का उल्लंघन किया है.