AIIMS OPD : इलाज के लिए जम्मू के लोगों को नहीं जाना होगा दूसरे शहर, एम्स में शुरू हुई OPD सर्विस...

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 01, 2024, 12:26 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू के एम्स में आज से मरीज़ों के लिए ओपीडी यानी आउट पेशेंट डिपार्टमेंट सर्विस शुरू हो गई है. बता दें कि पहले फेज़ में स्पेशियलिटी में 20 और सुपर स्पेशियलिटी में नौ डिपार्टमेंट में ओपीडी शुरू की गई है. एम्स में कुल 50 डिपार्टमेंट में 26 जनरल और 24 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट स्थापित किए गए हैं. 

इसके साथ ही, अब मरीज़ को OPD के लिए अपॉइंटमेंट ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी मिल सकेगा. OPD के साथ मरीज़ों को लेबोरेटरी, रेडियो डायग्नोसिस और दूसरी ज़रूरी सर्विसेज़ मिलेंगी.

आपको बता दें कि एम्स में पहले ही ड्राई रन में रोज़ाना 150 से 200 मरीज़ों को देखा जा रहा था. अगले 6 माह में IPD यानी इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट और इलेक्टिव सर्जरी के साथ अलग-अलग हेल्थ सर्विसेज़ शुरू कर दी जाएंगी. ऐसे में, वॉक इन मरीज़ों के लिए जिन्हें स्क्रीनिंग की ज़रूरत होगी, आयूष ब्लॉक सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेगा और शनिवार को सुबह 8 से सुबह 11 बजे तक खुलेगा .

अगर आपके पास कोई रेफरल या ऑनलाइन अपॉइंटमेंट होगा तो आप मेन OPD ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिसकी टाइमिंग पीर से शनिवार, सुबह 8:30 से सुबह 11 बजे तक है. 

गौरतलब है, मरीज़ “AIIMS Jammu Swasthya” एप पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. वहीं, स्पेशियलिटी क्लीनिक सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12:30 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं, लोग एम्स जम्मू की वेबसाइट पर जाकर ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.