Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की मशहूर राजनीतिक पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के Vice President उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. गौरतलब है कि वे घाटी की बारामूला सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं.
वहीं, पार्टी ने श्रीनगर सीट से रूहुल्लाह मेहंदी को उम्मीदवार घोषित किया है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के दो बड़े राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) घाटी की तीन लोकसभा सीटों पर अलग -अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ़्ती ने अनंतनाग-राजौरी सीट से मैदान में उतरने का मन बनाया है.
पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच खट-पट !
जम्मू-कश्मीर की राजनीति का अहम हिस्सा नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. राजनीतज्ञों द्वारा, कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों ही पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव में उतर सकती हैं.
हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने घाटी की तीन सीटों पर चनाव लड़ने का एलान किया है. जिसके बाद, महबूबा मुफ्ती ने बोला कि ‘उनके पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा गया है.’ और अब पीडीपी यहां की तीनों ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि दोनों पार्टियों ने कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन ज्वाइन किया है और जम्मू में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.