Jammu and Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फिलिस्तीन और गाजा के बीच जारी जंग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस्राइल-हमास की जंग (Israel-Hamas War) की हिंसा अगर मध्य-पूर्व (Middle-East) में भी फैली तो यहां मौजूद हजारों भारतीयों को परेशानी हो सकती है.
उमर अब्दुल्ला ने बताया कि गाजा में हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. पूरे फिलिस्तीन से सैकड़ों मासूमों और आम नागरिकों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा अगर वहां के हालात यूं ही बिगड़ते रहे तो हम भी इससे प्रभावित हो सकते हैं.
मध्य-पूर्व में सबसे ज्यादा भारतीय- उमर अब्दुल्ला
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य-पूर्व में किसी भी अन्य देश की तुलना में भारतीय नागरिक सबसे ज्यादा हैं. इसलिए हम चाहते हैं, इस्राइल और हमास तनाव में बमबारी बंद और युद्ध जल्द से जल्द बंद हो. इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) और दुनिया के ताकतवर मुल्कों से फिलिस्तीन के साथ न्याय की बात कही. उन्होंने कहा कि हर एक मुल्क की समस्या को देखने का एक ही मापदंड हो.
कई देशों ने इस्राइल का किया समर्थन
वहीं, उमर अब्दुल्ला ने इस युद्ध को बढ़ता हुआ बताते हुए कहा कि एक तरफ जहां संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने गाजा में हो रही मानवीय हानि की निंदा की है. वहीं, दुनिया के कई ताकतवर देशों- अमेरिका, इंग्लैंड और अन्य ने समर्थन किया है.