Omar Abdullah on BJP: उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर साधा निशाना बोले- कारगिल चुनाव के नतीजों से BJP घबराई...

Written By Last Updated: Oct 27, 2023, 08:57 PM IST

Jammu-Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Confrence) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा.  उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कश्मीर में चुनाव कराने की हिम्मत खो बैठी है. कश्मीर में आतंकवाद के नाश और तरक्की के वादे झूठे...

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा कि कश्मीर में जल्द ही नगर निकाय और पंचायत चुनाव होंगे. हालांकि, चुनाव को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. वहीं, उमर उब्दुल्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) करवाना भाजपा की मजबूरी है वरना इनका भी आयोजन नहीं किया जाता. 

तरक्की के वादे झूठे

उमर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी हमेशा ये दावा करती आई है कि बीते चार सालों में कश्मीर में काफी ज्यादा तरक्की हुई है और यहां आतंकवाद कम होने की वजह से अमन भी है. लेकिन अगर यहीं सब जमीनी हकीकत है तो भाजपा विधान सभा चुनाव आयोजित करने में देरी क्यों कर रही है? उमर बोले- हकीकत ये है कि भाजपा कश्मीर में चुनाव में हार के डर से चुनाव आयोजित कराने की हिम्मत हार चुकी है. में देरी क्यों? उन्होंने कहा कि बीजेपी में चुनाव कराने की हिम्मत नहीं है।

'कारगिल चुनाव के बाद घबराई भाजपा'

उमर अब्दुल्ला ने तंज कसते हुए कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लद्दाख के कारगिल में हुए LAHDC चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद, BJP घबरा गई है. जोकि एक और बड़ा कारण है कि कश्मीर में भाजपा चुनाव कराने से कतरा रही है.