Breaking News : गृहमंत्री से मुलाकात में स्टेटहुड पर चर्चा करेंगे CM उमर अब्दुल्ला !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 18, 2024, 12:58 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान, मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर के स्टेटहु़ड को बहाल करने और अन्य दूसरे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

आपको बता दें कि CM बनने  के बाद से, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की गृहमंत्री अमित शाह के साथ यह दूसरे मीटिंग है. ऐसे में, इस मीटिंग को खास माना जा रहा है. 

 

 

गौरतलब है कि पहली मीटिंग में, गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड को जल्द से जल्द बहाल करने का आश्वासन भी दिया था. उन्होंने यह साफ कर दिया था कि केंद्र अपने वादे के मुताबिक, जल्द ही जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड का दर्ज देगा.  

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री घाटी में शासन की दोहरी व्यवस्था और सरकार के अधिकार क्षेत्रों पर भी चर्चा कर सकते हैं. साथ ही, दोनों नेताओं के बीच जम्मू-कश्मीर में व्यापार और टूरिज्म जैसे मुद्दों को लेकर भी बात हो सकती है...