Omar Abdullah on Article 370: आर्टिकल 370 को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के उमर अब्दुल्ला, बोले- सरकार ने दिया धोखा...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 20, 2023, 07:11 PM IST

Article 370: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने आर्टिकल 370 पर भाजपा पर तंज कसा. कुलगाम में एक रैली के दौरान उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बावजूद भी भाजपा प्रदेश में शांति स्थापित करने में नकाम रही है. उन्होंने कहा कि साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बावजूद भी उस साल 5 उग्रवादियों ने हथियार उठाए थे. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार घाटी से आतंकवाद को पूरी तरह खत्म नहीं कर पाई है. 

साल 2019 के बाद पांच लोगों ने उठाए हथियार

कुलगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की एक सार्वजनिक रैली में उमर अब्दुल्ला बोले कि हमें हर बार यही समझाया गया कि आर्टिकल 370 की ही बदौलत कश्मीर में बंदूकें हैं. अगर कश्मीर से धारा 370 को हटा लिया जाता है तो कश्मीर को हथियारों और उन्हें उठाने वाले उग्रवादियों से निजात मिल जाएगी. उन्होंने भाजपा पर आगे निशाना साधते हुए कहा कि साल 2019 के बाद से कश्मीर में 5 लोगों ने आतंक का रास्ता अपनाया है. उन्होंने कहा कि अभी एक हफ्ते पहले ही कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच आतंकियों को ढेर किया गया. ये वहीं 5 आतंकी हैं जिन्होंने कश्मीर में हथियार उठाए थे. 

 

 

भाजपा ने देश के साथ किया दगा: उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आर्टिकल 370 हटाने के बाद भी घाटी में शांति स्थापित करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने न केवल जम्मू-कश्मीर से ब्लकि पूरे देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है.