Jammu and Kashmir : जल्द ही देश में लोकसभा इलेक्शन होने वाले हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हैं. ऐसे में, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घाटी में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया है.
दरअसल,देश की मौजूदा सरकार को काउंटर करने के लिए विपक्ष ने I.N.D.I.A गठबंधन तैयार किया है. गठबंधन में कांग्रेस पार्टी मुख्य भूमिका में है. कांग्रेस देशभर की अलग-अलग पार्टियों के साथ लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. ऐसे में बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस पर सीट शेयरिंग पर इल्ज़ाम लगाए गए. जिसके बाद, पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की .
जम्मू में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी अध्यक्ष के उस इल्जाम को ख़ारिज कर दिया कि सीट शेयरिंग लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लचीलेपन का प्रदर्शन नहीं किया .
उमर अब्दुल्ला ने बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी. इसका अलावा उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के तहत किसी दूसरे राज्य में बड़े राजनीतिक दलों ने 50% सीटें नहीं छोड़ी हैं.
आपको बता दें कि जम्मू में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी को शिकस्त देने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख की पचास फीसद सीटों पर समझौता किया है.