कारगिल में ख़स्ताहाल ब्रिज की हुई मरम्मत, पुदम, ज़ंस्कार को NH से जोड़ता है ब्रिज..

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 03, 2024, 11:48 AM IST

लद्दाख  Bridge Construction in Kargil : कारगिल के पानीखार गांव के पास टूटे, पुराने पुल की मरम्मत से मकामी लोगों में खुशी का माहौल है. ये पुल पुदम और ज़ंस्कार को NH से जोड़ता है. पिछले काफी समय से ये पुल खस्ताहाली का शिकार था. इकी हालत इस कदर खराब थी कि इससे गुज़रने वाला हर शख्स अपनी जान हथेली पर रखकर जाता था. यहां हादसों का खतरा हमेशा बना रहता था. लेकिन अब इस पुल के निर्माण से इस पुल पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकेगी. 

बता दें कि काफी टाइम पहले यहां के लोगों ने इस पुल को बनाने की अपील की थी. ऐसे में लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC) के काउंसलर सईद अब्बास रिज़वी की गुज़ारिश पर लोगों की मांग प्राथमिकता देते हुए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO)के जरिए विजय प्रोजेक्ट के तहत इस खस्ताहाल पुल की मरम्मत कराई गई. 

बीआरओ ने इस पुल का पुननिर्माण कार्य कुछ वक्त पहले ही शुरू किया था. लेकिन लोगों को आश्चर्य इस बात का हो रहा है कि इतने कम वक्त में ये पुल बनकर तैयार हो गया. मकामी लोगों ने बीआरओ और LAHDC के काउंसलर का शुक्रियाअदा किया.