Oil Tanker Strike: जम्मू शहर में सूख गए पेट्रोल पंप, क्यों नहीं मिल रहा तेल ?

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 29, 2024, 06:45 PM IST

Jammua and Kashmir: जम्मू शहर में भारत पेट्रोलियम के ज्यादातर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया है. जिसके बाद शहर में तेल की किल्लत हो गई है. आम जनता परेशान है.  

दरअसल, टैंकर संगठन ने तेल की सप्लाई को रोक दिया है. जिसके कारण पेट्रोल और डीजल भरवाने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा शहरों में तो दूसरी कंपनियों के पंप में है लेकिन गांव देहात में भारत पेट्रोलियम के पंप ड्राई होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.

वहीं, पंप पर काम करने वाले लोगों ने कहा कि दोपहर से ही पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं. और अब जब तक टैंकर तेल सप्लाई नहीं करता, तब तक हम सेवा नहीं दे पाएंगे. 

आपको बता दें कि टैंकर संगठन से जुड़े लोग एक लंबे वक्त से भाड़ा बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने सोमवार को एक स्ट्राइक कर दी है.