NTPHC Bandipore: बांदपोरा की जनता ने की प्राइमरी हेल्थ सेंटर को चालू करने की मांग...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 27, 2023, 08:30 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा के Madwan इलाक़े के लोगों ने बुधवार को New Type Primary Health Centre Madwan के बंद पड़े होने के ख़िलाफ़ नाराज़गी का इज़हार किया. इसी के साथ उन्होंने NTPHC को चालू करने की भी मांग की. 

इस दौरान लोगों ने कहा कि 2008 से NTPHC का काम चल रहा है और 15 साल गुज़र जाने के बाद आज तक इसका काम नामुकम्मल नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

इसको लेकर स्थानीय लोगों ने एलजी इंतज़ामिया से इस मामले पर तवज्जो देने की अपील की है. हालांकि, इस मामले पर बांदीपोरा के CMO ने कहा कि NTPHC के लिए फ़रवरी 2024 की deadline दी गई और ये अपने वक़्त पर काम करना शुरू कर देगा...

जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा के Madwan इलाक़े के लोगों ने बुधवार को New Type Primary Health Centre Madwan के बंद पड़े होने के ख़िलाफ़ नाराज़गी का इज़हार किया. इसी के साथ उन्होंने NTPHC को चालू करने की भी मांग की. 

इस दौरान लोगों ने कहा कि 2008 से NTPHC का काम चल रहा है और 15 साल गुज़र जाने के बाद आज तक इसका काम नामुकम्मल नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

इसको लेकर स्थानीय लोगों ने एलजी इंतज़ामिया से इस मामले पर तवज्जो देने की अपील की है. हालांकि, इस मामले पर बांदीपोरा के CMO ने कहा कि NTPHC के लिए फ़रवरी 2024 की deadline दी गई और ये अपने वक़्त पर काम करना शुरू कर देगा...