New Tehasildar: शोपियां तहसील को मिला नया तहसीलदार, अंजुम बशीर खान ने संभाली जिम्मेदारी...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 05, 2024, 08:38 PM IST

Jammu and kashmir: शोपियां तहसील को नए तहसीलदार मिल गए हैं. अंजुम बशीर खान ने नए तहसीलदार के तौर पर ओहदा संभाल लिया है. सोमवार को शोपियां के तहसीलदार ऑफिस में सभी अधिकारियों ने उनका पूरे जोश के साथ स्वागत किया. 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इमानदारी से काम करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है. उन्होंने सभी लोगों की परेशानियों को सुनने और उनका जल्द से जल्द समाधान करने का यक़ीन दिलाया. 

उन्होंने यूथ से सरकार के साथ जुड़कर काम करने की अपील की. इसके अलावा तहसीलदार ने सभी अधिकारियों को डेवलपमेंट के कामों में तेज़ी लाने और जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी. 

वहीं, पूर्व तहसीलदार फिदा मोहम्मद भट ने नए तहसीलदार और तहसील के लोगों को मुबारकबाद पेश की.