जम्मू न्यूज़ Farooq Abdullah : जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला काफी दिनों से खूब चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं.. पिछले दिनों जहां उनके एनडीए गठबंधन में शामिल होने की बातें कही जा रही थीं तो वहीं, अब उन्होंने कश्मीर को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियों में छाया है.
फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि, 'कश्मीर भारत का हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा.' ये बयान उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित 'संविधान और राष्ट्रीय एकता सम्मेलन-2024' में दिया. अपने भाषण में पहले तो उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM)के बारे में चिंता ज़ाहिर की और कहा कि उन्हें विश्वास से ही चुनाव आयोग ये सुनिश्चित जरुर करेगा कि चुनाव निष्पक्ष हों.
उन्होंने कहा, 'मैं अपने लोगों की ओर से आपके लिए शुभकामनाएं लेकर आया हूं. उन्होंने कहा कि हालांकि, राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए इसकी विविधता को संरक्षित किए जाने की जरुरत है.' आगे उन्होंने कहा, 'धर्म हमें विभाजित नहीं करता, धर्म हमें एकजुट करता है. ऐसा कोई धर्म नहीं है जो कि खराब है बल्कि हम लोग इसका गलत अनुसरण करते हैं. अगर हम आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता एक-दूसरे के साथ खड़ा होना, चुनौतियों का सामना करना है जिसका यह देश एक साथ सामना करता है, और उन कुरीतियों से लड़ना है जो हमें विभाजित करना चाहती हैं.' ट
एनसी अध्यक्ष ने दावा करते हुए ये भी कहा कि, 'आज संविधान खतरे में है और संविधान को मजबूत रखने के लिए हर किसी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, अगर ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आने वाले दिनों में इसपर अफसोस होगा. जैसा कि हम इस मशीन (EVM) पर अफसोस करते हैं जो कई साल पहले आई थी.
उन्होंने कहा, 'आज हम इस मशीन पर विश्वास नही करते कि इसमें छेड़छाड़ की गई है और वोट देने वाले लोग ये नहीं जान पाते कि उनका वोट उसी उम्मीदवार को गया है जिसके सामने का उन्होंने बटन दबाया था. मुझे विश्वास है कि निर्वाचन आयोग इस पर ध्यान देगा और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगा.'