जम्मू Omar Abdullah : हाल ही में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी चीफ फारूख अब्दुल्ला के इस बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी थी कि, उनकी पार्टी NDA में शामिल हो सकती हैं. लेकिन अब एनसी लीडर और फारुक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने सामने आकर एनडीए गठबंधन में शामिल होने, न होने की बात पर दो टूक जवाब दिया है.
उन्होंने कहा है कि, वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे. उमर अब्दुल्ला का ये बयान फारुक के उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में सभी 5 सीटों पर एनसी अकेले चुनाव लड़ेगी.
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उमर अब्दुल्ला ने फारुक अब्दुल्ला के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले को पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा बताया. आगे उन्होंने दो टूक कहा कि, इंडिया गठबंधन के साथ बने रहेंगे.
सीट शेयरिंग को लेकर उमर ने कहा कि, 'पिछले कुछ महीनों में हम बहुत स्पष्ट हैं, जिन सीटों के लिए चर्चा होगी वो सीचें ऐसी जिनपर बीजेपी काबिज़ है. हम अपने इस रूख पर कायम रहेंगे'
उमर ने कहा कि, दोस्त दोस्त होते हैं. हम ऐसी पार्टी नही जो मल्टीपल बूट में पैर रखें , जैसा कि कुछ पत्रकारों ने कहा है कि हमारे दरवाज़े एनडीए के लिए खुले हैं. उमर ने आगे कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि एनडीए के लिए कोई दरवाज़ा, कोई खिड़की, यहां कि एक दरार भी खुली नही है.'
बता दें कि, फारुख अब्दुल्ला को INDIA Alliance का एक भरोसेमंद साथी माना जाता रहा है लेकिन गुरुवार को स्वतंत्र चुनाव लड़ने के उनके फैसले ने सबको हैरान कर दिया था. उधर उन्होंने एनडीए में जाने का भी इशारा कर दिया. ऐसे में लोगों को उम्मीद होने ही लगी थी कि नेशनल कॉन्फ्रेंस एनडीए के साथ हाथ मिला लेगी कि, उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया गया और उन्होंने एनडीए में शामिल होने के के आसार वाली खबरों पर पानी फेर दिया गया.