जम्मू कश्मीर : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को 32 हज़ार करोड़ की की योजनाओं की सौगात दी. इस बीच अपने संबोधन के दौरान जैसे ही पीएम मोदी ने कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का उद्घाटन किया तो एनसी प्रमुख फारुक अब्दुल्ला, पीएम मोदी की तारीफ करने से खुद को रोक नही पाए. उन्होंने खुलकर प्रधानमंत्री की तारिफों के कसीदे पढ़ डाले और उनका शुक्रियाअदा किया.
पीएम मोदी की तारिफ करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'घाटी में इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए पीएम मोदी को बधाई'. फारुक अब्दुल्ला ने ये बयान न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिया है. फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि, घाटी के विकास के लिए ये बहुत बड़ा कदम है.
एनसी चीफ ने कहा, '...हमें इसकी जरूरत थी. ये हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. ये एक बड़ा कदम है जो आज उठाया गया है. मैं इसके लिए रेल मंत्रालय, पीएम मोदी को बधाई देता हूं...'
उन्होंने कहा कि, 'कश्मीर घाटी के रेल से जुड़ने से कई समस्याओं का हल होगा. घाटी में पर्यटन व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी.'
आपको बता दें कि, राजनीतिक गलियारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की खबर खूब सुर्खियों में हैं. दरअसल, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आज़ाद ने दावा कर कहा था कि पीएम मोदी के साथ फारुक अब्दुल्ला ने सीक्रेट मीटिंग की है. हालांकि एनसी प्रमुख ने आज़ाद के इस बयान पर अपनी सफाई दे दी है.
लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन के संकेत देने के बाद जिस तरह से फारुक अब्दुल्ला पीएम मोदी की खुलकर तारीफे करते दिखाई दे रहें हैं. उससे ऐसा लगने लगा है कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर की सियासत में लोगों को बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.