Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला ने दिया NDA में शामिल होने बड़ा इशारा, कहा- 'NDA में शामिल होने से इनकार नही...' ?

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 15, 2024, 03:04 PM IST

जम्मू Farooq Abdullah : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी चीफ फारूख अब्दुल्ला ने एनडीए गठबंधन में शामिल होने का बड़ा इशारा कर दिया है. जीहां, हाल ही में फारुक अब्दुल्ला ने अकेले चुनाव लड़ने के फैसले से INDIA गठंबधन को बड़ा झटका दिया था. राजनैतिक हल्कों में अभी उनके इस फैसले की चर्चा हो ही रही है कि, उन्होंने NDA में जाने को लेकर इशारा कर दिया है. 

दरअसल, एक न्यूज़ चैनल से खास बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने इस बात के पुरज़ोर संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि, 'भविष्य में वो NDA में शामिल हो सकते हैं, ऐसी संभावनाओं से इनकार नही किया जा सकता है.' 

एनसी चीफ ने सबसे पहले तो साफ किया कि वो किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे. और कहा कि, जम्मू कश्मीर की सभी 5 सीटों पर उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. ऐसे में उनके NDA में शामिल होने के कयास लगने शुरु हो गए.  

उन्होंने कहा है कि, 'मैं समझता हूं कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे. जहां तक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की बात हैं तो बता दूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इस बारे में कोई शक नहीं है.'

न्यूज चैनल आजतक से बात करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि, 'देश को बनाने के लिए उन्हें जो भी करना पड़े, वो ज़रुर करेंगे. इसके अलावा, पीएम और गृहमंत्री से मुलाकात के सवाल पर उन्हें साफ साफ कह दिया कि अगर वो उन्हें मिलने के लिए बुलाएंगे तो वो ज़रुर उनसे मिलने जाएंगे. 

इसके बाद जब फारुख अब्दुल्ला से एनडीए में शामिल होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा दिया, 'हम भविष्य में NDA में शामिल होने की संभावनाओं से इनकार नही कर सकते.' अब फारुक अब्दुल्ला के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. और उनके एनडीए में शामिल होने की बात कही जाने लगी है. 

बता दें कि, फारुख अब्दुल्ला को INDIA Alliance का एक भरोसेमंद साथी माना गया था. वो गठबंधन की सभी मीटिंग में शामिल होते आए हैं. लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर उनकी बातचीत फेल हो गई जिसकी वजह से उन्हें ये निर्णय लेना पड़ा. हालांकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनका INDIA Allaince से दूरी बनाना, इस गठबंधन की नींव कमज़ोर कर गया है. 

जहां तक बात है उनके एनडीए गठबंधन में शामिल होने की, तो अब देखना दिलचस्प हो गया है कि आने वाले दिनों में उनकी तरफ से इस गठबंधन में शामिल होने को लेकर उनकी ओर से और क्या कुछ अपडेट सामने आएगा.