जम्मू Farooq Abdullah : लोकसभा चुनाव की तारीख नज़दीक आने के साथ सियासी सरगर्मियां तेज़ होने लगी हैं. इस बीच फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के 400 पार वाले बयान पर बड़ी बात कह दी है जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है. फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि किसको कितनी सीटें मिलेंगी.
दरअसल सोमवार को पीएम मोदी बजट सेंशन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के संबंध में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने कहा था कि इस बार बीजेपी 370 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन 400 सीटें मिलेंगी. उनके इस बयान को लेकर अबतक कई राजनेताओं के रिएक्शन सामने आ चुके हैं लेकिन जब एनसी चीफ अब्दुल्ला ने भी इस पर खुलकर अपनी बात कही.
असल में मीडिया ने पीएम के इस बयान को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने तुरंत कहा कि, मैं इसमें कुछ नहीं कहूंगा. उनके पास तेजस्वी-चिराग है. वो जो बोलते हैं हो सकता है वही होगा.'
जब मीडिया ने उनसे ये सवाल पूछा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी को क्या वोट मिल सकते हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'वो मैं नहीं जानता वक्त बताएगा.'
बता दें सोमवार को पीएम मोदी बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के संबंध में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में जिक्र किया कि इस बार भाजपा को 370 सीटें मिलेंगी।