Farooq Abdullah : मोदी सरकार के बजट पर फारुक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा-'हम चाहते हैं कश्मीर...' ?

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 01, 2024, 01:25 PM IST

जम्मू कश्मीर Farooq Abdullah : आम चुनाव से पहले मोदी सरकार के आखिरी बजट पर फारुक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'इस बजट से आम लोगों को फायदा हो, यही उम्मीद है हमारी.'  

बजट के बाद राजनेताओं की बयानबाज़ी का सिलसिला शुरु हो गया है. हर कोई इस बजट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया पेश कर रहा है. इसी कड़ी में एनसी चीफ फारुक अब्दुल्ला ने भी अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि, 'उम्मीद करते हैं कि आम लोगों को इस बजट से फायदा हो, वतन आगे बढ़े, तरक्की करे और  रोजगार और व्यव्साय खूब बढ़े हमारी तो यही ख्वाहिश है. 

आगे उन्होंने कहा कि कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा मिले यही वो चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, 'जम्मू-कश्मीर में बाहर से जो लोग 'G20' में आए थे. उनके साथ टूरिज्म की जो मीटिंग हुई थी. हम चाहते हैं और लोग आएं और टूरिज्म बढ़े.  कश्मीर में अभी बर्फ पड़ी है. हम चाहते हैं कि टूरिज़्म और  बढ़े और महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है. वो लखपति दीदी बनेंगी.'